UP Board Exam: इस साल बिना मेरिट तैयार होगा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट

By: Pinki Mon, 14 June 2021 11:08:39

 UP Board Exam: इस साल बिना मेरिट तैयार होगा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स का रिजल्ट

उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बिना मेरिट के ही जारी होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 10वीं और 12वीं के एग्जाम रिजल्ट को तैयार करने के मामले में जल्द गाइडलाइन तय की जाएं और रिजल्ट तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस साल बच्चों के एग्जाम नहीं हो सके। इसीलिए मेरिट के आधार पर उनका रिजल्ट जारी न किया जाए।

सीएम योगी ने अपने सरकारी आवास से वर्चुअल माध्यम से कोविड प्रबंधन की बैठक की। रविवार को हुई इस बैठक में उन्होंने दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट (UP 10th 12th Result) को लेकर निर्देश दिया कि इस साल बच्चों के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट तैयार न की जाए। इसके साथ ही उन्होंने टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट को ऑनलाइन एग्जाम कराने के निर्देश जारी किए।

सीएम योगी ने हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट से कहा कि स्टूडेंट्स को प्रमोट करने का फैसला भी जल्द लिया जाए। सीएम योगी ने ये निर्देश कोविड प्रबंधन बैठक के दौरान दिए। उन्होंने अपने आवास पर वर्चुअली बैठक की। जिसके बाद दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट से संबंधित जरूरी निर्देश जारी किए।

बता दें कि महामारी की वजह से इस साल 10वीं और 12वीं के एग्जाम नहीं हो रहे हैं। एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं। सीएम योगी ने निर्देश दिया था कि 12वीं के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट किया जाएगा। बच्चों में कोरोना महामारी फैलने के डर से इस साल एग्जाम न कराए जाने का फैसला सरकार की तरफ से लिया गया है।

ये भी पढ़े :

# बिहार: मस्तिष्क तक पहुंचा ब्‍लैक फंगस, तीन घंटे चली सर्जरी के बाद निकाला गया क्रिकेट बॉल से भी बड़ा फंगस

# देश के लगभग 80% हिस्से में पहुंचा मानसून, अगले 48 घंटे में पूरे उत्तर भारत में होगी बारिश

# ब्लैक टी : पीएं और देखें एक से बढ़कर एक फायदा, इन अंगों को देती राहत और बढ़ाती ताकत

# भागमभाग भरी जिंदगी में कर लो खुद की भी परवाह! कर दिए ये काम शुरू तो बनेगा परफेक्ट डे

# Long Distance Relationship : दूर रहने पर भी जुड़े रह सकते हैं दिल, बस! इन बातों का रखें ध्यान

# कोरोना महामारी ने लोगों की नींद पर डाला बुरा असर, रिसर्च में दावा - 20% से बढ़कर 60% हुई नींद न आने वालों की तादाद

# प्रैक्टिकल में मदद का झासा देकर B.Ed. स्टूडेंट का रेप करने वाला लेक्चरर गिरफ्तार, वीडियो बना कर रहा था ब्लैकमेल

# आर्थिक तंगी से झूझते आगरा के 'कांजी बडे वाले बाबा' का हुआ निधन, कैंसर से थे पीड़ित

# दुनिया का सबसे महंगा आम, खरीदने के लिए लगाई जाती है बोली

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com